Showing posts with label Bikaner. Show all posts
Showing posts with label Bikaner. Show all posts

Sunday, August 14, 2011

वाह बीकाणा वाह! - The Alluring City of Bikaner


बीकानेर उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में एक छोटा सा शहर है. ऊँघता हुआ सा. कीकर के पेड़ों, ऊंट-गाड़ों, अलसाई दुपहरियों और धूल के थपेड़ों से भरा. और अपने भुजिया-नमकीन, रसगुल्लों और चूहों वाले मंदिर के लिए प्रसिद्द.      


मैं यहाँ जन्मा और पला बढ़ा हूँ और बचपन से स्कूल छोड़ने तक मैं भी किसी टूरिस्ट ब्रोशर पर छपी इसी जानकारी की तरह अपने शहर को देखता था.  शहर को पारखी नज़रों से देख पाने की न तो काबिलियत थी, न ऐसी समझ पैदा कर पाना ज़िन्दगी की कोई प्राथमिकता.

पर अब, जबकि मेरे पास समय और देश की दूरी से उपजी तटस्थता है और थोडा बटोरे गए अनुभवों का ज्ञान, मुझे लगता है कि मैंने इस शहर को कितना कम जाना. विकीपेडिया की अन-एडिटेड एंट्रीज की तरह इस जानकारी को भी थोडा और अपडेट किया जाना जरूरी है.


हिंदुस्तान के कमोबेश और सभी छोटे शहरों की तरह यहाँ भी ताज़ा ओढी गयी कृत्रिम आधुनिकता के आवरण के नीचे एक खालिस, धड़कता हुआ दिल लिए एक शहर बसता है जिस की पहचान सिर्फ इतिहास की किताब, टूरिस्ट ब्रोशर और भुजिया-रसगुल्लों के विज्ञापनों में नहीं है. 

इस शहर की असली रौनक हैं इस के गली-मोहल्ले, पुराने रस्मो-रिवाज़, कही-अनकही कहानियां और सब से ऊपर यहाँ के लोग जो कहीं-न-कहीं वह सरलता और मानवीय संवेदना आज भी अपने अन्दर लिए हैं जो बड़े शहरों में पाना नामुमकिन होने की हद तक मुश्किल है. और मैं बहुत निश्चित हो कर यह बात कह रहा हूँ, कोरी भावुकता में बह के नहीं.  

यह शुद्ध मानवीय संवेदना नहीं तो और क्या है कि मेरे चालीस साला जीवन में ही नहीं, बल्कि मेरे पिता और दादा के ज़माने के लोगों को भी याद नहीं पड़ता कि कभी यहाँ हिन्दू-मुसलमान तनाव की भी कोई बात भी सुनी गयी हो, दंगों की तो बात ही छोडिये. अब पिछले दस सालों की ज़मीनी हकीकत मुझे पता नहीं, क्यूंकि भगवा ब्रिगेड और वहाबी इस्लाम के पैरोकार तो अब सभी जगह सक्रिय है पर  जितना मैं देख पाता हूँ, यह सिलसिला आज भी जारी है.

मेरे पिता के एक पुराने मित्र "भंवर चाचा" जाति से चूनगर मुसलमान हैं. चूनगर यानि वो कारीगर परिवार जो पुरानी इमारतों में घुटे हुए चूने (lime) की कारीगरी करते थे जो संगमरमर सी लगती थी. हमने ता-उम्र भंवर चाचा को हमारे यहाँ दीवाली और ईद दोनों की मुबारकबाद के साथ आते देखा है. उनके घर की शादियों में और मुबारक मौकों पर हम भी जाते रहे और बिना किसी लहसन प्याज तक का स्वादिष्ट, वैष्णव खाने का स्वाद लेते रहे. मुमताज़ अंकल, जो मेरे पिता के कॉलेज के मित्र थे, हनुमान जी के भक्त थे और हनुमान चालीसा का पाठ किया करते थे. रेलवे से सेवा निवृत मुज़फ्फर अहमद कादरी साहब इस्लाम के साथ साथ जैन धर्म में भी दीक्षित हुए हैं और पर्युषण पर्व में बा-कायदा आठ दिनों का निर्जल व्रत रखते हैं.

और बीकानेर का सामाजिक और राजनैतिक इतिहास उठा कर देखें तो यह कोई अजूबे नहीं हैं. यह यहाँ की जीवन शैली है जो राजे-महाराजों से होती हुई आज तक यहाँ की गली-मुहल्लों में, बाजारों, मंदिरों, मस्जिदों में जिंदा है और रहनी चाहिए.

बीकानेर की यादें और बातें बहुत हैं, इस लिए आगे कुछ एक पोस्ट में और चर्चा जारी रखना चाहूँगा. तब तक के लिए आज्ञा.  हाँ, शीर्षक के बारे में बताता चलूँ, कि यह एक दोहे का हिस्सा है. पूरा दोहा यूँ है:

ऊँठ, मिठाई, इस्तरी,
सोनो-गहणो, साह,
पाँच चीज पिर्थवी सिरे
वाह बीकाणा वाह!

Sunday, April 24, 2011

"अब उन्हें बॉल फुटबॉल की तरह नज़र आने लगी है" - Good Old Radio Commentary



On the eve of the historical cricket world-cup final match between India & Sri Lanka, I was dismayed to learn that the next day, while the crucial latter half of the game would be played out, I was required to be present at a social gathering 2 hours away from my home.
This meant that while millions of cricket fans would be glued to their TV screens, I would be negotiating heavy traffic on the dark hilly terrain from Gurgaon to Faridabad, totally missing out this possible chance to be a part of the history in making.
Wading through these dire straits, where do you think my help came from? From the most unexpected quarters - the AIR radio commentary!
For most of us urban dwellers, radio commentary is a forgotten, poor cousin of the TV telecasts. Radio commentaries it seems can never capture the ball-by-ball excitement and ensure audience's vicarious participation in the game as a TV telecast does.
That evening, when I drove back from Faridabad through a light drizzle and admittedly light traffic, with darkness of the Aravallis punctured by only the headlights of my car, I switched on the 106.4MW FM radio in a desperate move to at least keep abreast of the score.
My hopelessness and prejudices were however instantly washed away by a superb commentary from AIR, which was in a manner as convincing as that of Dhoni & Co. The commentators in both Hindi (Sudip Banerjee and probably Kuldeep Singh Kang) and English (Suresh Saraiya) were simply excellent, bringing to me all the excitement & technical details without once going overboard. As India cruised towards victory, I never once missed the TV, being almost transported to the scene of action, my heartbeats pulsating with millions of others.
A part of me also remembered those forgotten moments of my childhood, when in the sleepy after-school afternoons of my dusty hometown, we used to listen to the transistor, lying down on the cool floors of our home. The technical details were sometimes quite obtuse for us children but the excitement in the commentators' voices rising above the din of the stadium made it all worthwhile.    
When Dhoni struck the final six, I leaped in joy, losing the control of my car for a moment. This shot had brought the cup (and me) home, riding safely on the airwaves.

Wednesday, November 10, 2010

पधारो म्हारे देस - Bikaner

This Deepawali took me to my hometown Bikaner after a long time.
It is difficult to look at one's hometown from a tourist perspective but I tried this time. And, the result is for you to see:

The Kacheri - Court Premises

Maharaja Ganga Singh Ji
Bikaner Collectorate in Diwali finery
Bikaner Collectorate, again
Keerti Stambh
Surreal - Collectorate, yet again
Baba Ramdev guarding over the street
Diwali Bazar
Labhoo Ji Ka Katla
Barber Shop Series - Kote Gate
Kote Gate
    In the next part, some travel photos..
Related Posts with Thumbnails